Agra: भतीजी को भगा ले गया सगा चाचा, परिवार में अफरातफरी का माहौल; समझौते के प्रयास में जुटे लोग

[ad_1]

uncle accused of taking niece away from home In Agra

women demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई। पति ने महिला के सगे चाचा पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी के परिजन से शिकायत की तो उन्होंने उसको पीटा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।

मामला बसई अरेला क्षेत्र थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। यहां की निवासी मछला देवी पत्नी मछलेश छह दिन पूर्व अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति और परिजन की ओर उसके सगे चाचा पर महिला को ले जाने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: चंबल की बीच धारा में फंसा 150 यात्रियों से भरा स्टीमर, हलक में अटकी रही सभी की जान; इस तरह हुआ रेस्क्यू

महिला के परिजन की तरफ से आरोपी के घरवालों से शिकायत की गई। साथ ही समझौते का प्रयास किया गया। इस पर आरोपी के परिजन ने पीड़ित परिवार को ही पीटा। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मंगलवार को देर शाम थाने में शिकायत की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *