Agra: मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की नाले में गिरकर मौत, खबर मिली तो घर में मची चीख-पुकार

[ad_1]

old man died after falling into drain who was out on morning walk in Agra

शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में नाले में गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। बुधवार की सुबह उनका शव बरामद हुआ। घरवालों को खबर मिली तो रोना-पीटना मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजन व मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली है। 

घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के गोविंद नगर मोहल्ला स्थित साकेत हास्पीटल के सामने की है। मोहल्ले के ही रहने वाले 72 वर्षीय अशोक जैन मंगलवार की सुबह रोज की तरह घर से टहलने निकले थे। लेकिन, वह घर नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। उन्होंने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: प्रधानाचार्य की सजा से बेहोश होकर गिरा छात्र, अभिभावक ने किया हंगामा

बुधवार की सुबह राहगीरों ने नाले में शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाया। जानकारी पर पहुंचे अशोक के परिजन ने उनकी पहचान की। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *