[ad_1]

Agra: शटर के ताले तोड़कर सराफ की दुकान में घुसे चोर, नकदी और लाखों के जेवरात किए पार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात चोरों ने सराफ की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। सुबह जानकारी हुई तो सराफ के होश उड़ गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर चौकी क्षेत्र में शमशाबाद रोड स्थित बालाजी ज्वेलर्स के दुकान में हुई। चोर दुकान में लगे शटर के ताले तोड़कर घुसे। दुकान में रखी नकदी और जेवरात उड़ा ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक मोहित बंसल ने बताया कि वह रात को नौ बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे।
सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें दुकान का शटर खुला होना बताया। इस पर वह तुरंत दुकान पर आए। यहां देखा कि दुकान में चोरी हो गई है। कहा कि 112 पर फोन करके और चौकी के नंबर पर कई बार पुलिस को सूचना देने की कोशिश की। लेकिन, फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को चौकी पर भेजा। सूचना पर पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए।
[ad_2]
Source link