[ad_1]

थाना रकाबगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में करीब पांच करोड़ रुपये लेनदेन के विवाद में शीतगृह स्वामी को आरोपी ने अपने घर में बंधक बनाया। तीन लोगों ने आंखों पर तेज रोशनी कर यातनाएं दीं, पीटा भी। परिजन पहुंचे तब पुलिस ने शीतगृह स्वामी को मुक्त कराया। घटना के बाद व्यापारी परिवार के साथ घर छोड़ गया। अब चार दिन बाद इस मामले में पुलिस ने थाना रकाबगंज में बंधक बनाकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।
रकाबगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुरा में रहने वाले दिनेश चंद्र जैन का जय जिनेंद्र कोल्ड स्टोरेज है। उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से शमसाबाद के हैं। पड़ोस के प्रशांत शर्मा से व्यापार के सिलसिले में जनवरी 2016 में 52 लाख रुपये खेत गिरवी रखकर लिए थे। इसके बाद प्रशांत शर्मा को आरटीजीएस व नकद के रूप में फरवरी तक पैसा वापस कर दिया। खेत वापस मांगे तो प्रशांत ने देने से इन्कार कर दिया।
आरोप है कि प्रशांत ने कुछ दिन पहले अपने कर्मचारी भूरा से पर्ची भिजवाई। इस पर 4.98 करोड़ की देनदारी चुकाने के बाद ही खेत वापस करने की बात कही। इससे वो गहरे सदमे में आ गए। उन्होंने पंचायत की मगर नतीजा नहीं निकला। 11-12 दिसंबर की रात को प्रशांत ने अपने कर्मचारी से उन्हें घर बुलाया। वह घर पहुंचे तो उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद तेज टार्च की रोशनी आंखों पर डालकर यातनाएं दी, पीटा भी।
काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजन भी प्रशांत के घर पहुंच गए। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया। उस वक्त प्रशांत ने धमकी दी कि पुलिस को बताया तो ठीक नहीं होगा। दिनेश चंद्र ने दहशत में परिवार सहित अपना घर छोड़ दिया। अब उन्होंने प्रशांत शर्मा, उसके कर्मचारी बब्बी व भूरा के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link