Agra: साहब…जल्दी में टिकट नहीं ले पाया, इस बार छोड़ दो, 55 बेटिकट समेत 163 यात्रियों से वसूले 69 हजार रुपये

[ad_1]

Checking campaign was conducted at Raja Mandi Railway Station of Agra

राजामंडी रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित राजामंडी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। कई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए तो छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने लगे। साहब…पत्नी को मायके छोड़ने जा रहा हूं, जल्दी में टिकट नहीं ले पाया। इस बार छोड़ दीजिए। बेटिकट यात्री ने जुर्माने से बचने के लिए ऐसे ही बहाने बनाए। रक्षाबंधन पर ट्रेन में जांच का अभियान रेलवे ने चलाया था। 55 बेटिकट समेत 163 यात्री पकड़े गए। उनसे 69,415 रुपये जुर्माना वसूला गया।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि जांच टीम ने ट्रेन संख्या 12616 जीटी एक्सप्रेस में नई दिल्ली से राजामंडी स्टेशन के बीच जांच की। इनमें से कुछ ने काउंटर पर भीड़ अधिक होने के कारण जल्दी में टिकट नहीं ले पाने की बात कही। ऐसे भी यात्री रहे जो पकड़े जाने के डर से शौचालय में छिप गए। 

यह भी पढ़ेंः- सर्किट हाउस का सच: जहां भूतों का खौफ वहां सीएम योगी ने यूं बिताई एक रात…फिर बताया सन्नाटे में क्या हुआ था

इस मौके पर कुल 55 यात्रियों से 24200 रुपये वसूले गए। बिना रिजर्वेशन के स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले 101 यात्री पकड़े, उनसे 41080 रुपये जुर्माना लिया। बिना बुक कराए सामान लेकर जा रहे 6 यात्रियों को 4035 रुपये जुर्माना देना पड़ा। शौचालय के गेट पर पीक मारने पर एक यात्री से 100 रुपये जुर्माना वसूला गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *