आगरा में युवती के घर मिले क्राइम ब्रांच के सिपाही मोहम्मद रियाज को निलंबित किया जा चुका है। विभागीय जांच शुरू हो गई है। अब उसकी पत्नी ने प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि वो पति को देखने गई थी, तभी युवती और उसके भाई ने मारपीट की। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिपाही मोहम्मद रियाज पुलिस लाइन में रहते हैं। उन पर पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तीन दिन पहले एत्माद्दौला क्षेत्र में पति को एक युवती के घर पर पकड़ा था। तब हंगामा हुआ था। मारपीट तक हो गई थी। थाना पुलिस भी पहुंची थी। सिपाही नशे की हालत में था। मेडिकल में इसकी पुष्टि हुई थी।
19 नवंबर रात की है घटना
पत्नी ने थाना एत्माद्दौला में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पति मोहम्मद रियाज के संबंध एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती से चल रहे हैं। 19 नवंबर की रात को वो पति को देखने गई थीं। तब युवती और उसके भाई ने गालीगलौज की। इसका विरोध करने पर लात- घूंसे मारे। थप्पड़ भी लगाए। शोर सुनकर लोग जुट गए। इस पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सिपाही की पत्नी की तहरीर पर मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, सिपाही को सोमवार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। इसकी रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
आगरा में युवती के घर मिले क्राइम ब्रांच के सिपाही मोहम्मद रियाज को निलंबित किया जा चुका है। विभागीय जांच शुरू हो गई है। अब उसकी पत्नी ने प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि वो पति को देखने गई थी, तभी युवती और उसके भाई ने मारपीट की। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिपाही मोहम्मद रियाज पुलिस लाइन में रहते हैं। उन पर पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तीन दिन पहले एत्माद्दौला क्षेत्र में पति को एक युवती के घर पर पकड़ा था। तब हंगामा हुआ था। मारपीट तक हो गई थी। थाना पुलिस भी पहुंची थी। सिपाही नशे की हालत में था। मेडिकल में इसकी पुष्टि हुई थी।
19 नवंबर रात की है घटना
पत्नी ने थाना एत्माद्दौला में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पति मोहम्मद रियाज के संबंध एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती से चल रहे हैं। 19 नवंबर की रात को वो पति को देखने गई थीं। तब युवती और उसके भाई ने गालीगलौज की। इसका विरोध करने पर लात- घूंसे मारे। थप्पड़ भी लगाए। शोर सुनकर लोग जुट गए। इस पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सिपाही की पत्नी की तहरीर पर मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, सिपाही को सोमवार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। इसकी रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।