Agra: SSC GD परीक्षा पास कराने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, दो लाख में लेते हैं ठेका, राजस्थान का है सरगना

[ad_1]

परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के आरोपी गिरफ्तार

परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा में पुलिस ने पैसे लेकर एसएससी जीडी परीक्षा में पास कराने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, कार और मोबाइल बरामद हुए हैं। 

16 जनवरी को एसएससी जीडी की परीक्षा थी। इसका सेंटर आगरा में भी था। यहां ठगी करने वाला गैंग सक्रिय था। यह परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने के झांसे में लेकर वसूली करता था। गिरोह के सदस्य सदाकांत ने अंकुश नाम के परीक्षार्थी से परीक्षा पास कराने के लिए दो लाख रुपए लिए थे।

गैंग में मथुरा का रहने वाला सदाकांत, उसका भाई पुरुषोत्तम और दोस्त राहुल शामिल हैं। यह तीनों परीक्षा पास कराने का ठेका लेते हैं। बलिया का आशीष कुमार सॉल्वर के रूप में काम करता था। इसके लिए सदाकांत उसे एक परीक्षार्थी का 50 हजार रुपया देता था। 

अंकुश की परीक्षा 16 जनवरी को थी। सदानंद से उससे बात की और अपने झांसे में ले लिया। सौदा दो लाख में तय हो गया। अंकुश ने सदाकांत को दो लाख रुपए दे दिए। इसी बीच थाना बमरौली कटारा और एसओजी टीम ने मेट्रो प्लांट के पास से सेंट्रो कार में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में फिरोजाबाद का अंकुश, मथुरा का सदाकांत और बलिया का आशीष कुमार शामिल है। 

पुलिस को इनके कब्जे से 11 आधार कार्ड, दो प्रवेश-पत्र, कार और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। गैंग का सरगना राजस्थान के टोंक जिले का ओम प्रकाश है। वह सभी को बायोमेट्रिक में पास करवा देता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *