[ad_1]

फ्लाइट
– फोटो : Social Media
विस्तार
विमानन कंपनियों ने बुधवार को समर शेड्यूल जारी कर दिया। यह 26 मार्च से लागू होगा। इस पर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की मुहर भी लग गई है। नए शेड्यूल के मुताबिक, लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 84 विमानों का आवागमन होगा। अभी तक 52 विमानों का आवागमन हो रहा है।
समर शेड्यूल में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच विमानों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा। बंगलूरू और मुंबई की उड़ाने भी बढ़ेंगी। विमानन कंपनियों ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक, वाराणसी से दिल्ली सहित कई शहरों के लिए विमानों के फेरे बढ़ाए गए हैं। कनेक्टिंग विमान भी शुरू किए जा रहे हैं। वर्तमान में वाराणसी एयरपोर्ट पर दो अंतरराष्ट्रीय सहित 52 घरेलू उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। समर शेड्यूल में गोवा, पुणे की नई उड़ान सेवा शुरू हो रही है। मुंबई, दिल्ली, बंगलूरू व कोलकाता के लिए विमानों के फेरे बढ़ाए बढ़ाए जा रहे हैं। अकासा एयर व इंडिगो एयरलाइंस ने बंगलूरू के लिए एक और सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का फैसला किया है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि जल्द ही विमानों का आवागमन बढ़ जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसका फायदा यात्रियों को भी मिल सकता है। विमान ज्यादा होंगे तो किराया कुछ सस्ता हो सकता है।
[ad_2]
Source link