Aishwarya Rai ने ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के ट्रेलर में नंदिनी बनकर जीता दिल, फैन्स बोले- 48 की उम्र में 500 करोड़ की फिल्म

[ad_1]

Aishwarya Rai ने 'पोन्नियिन सेल्वन' के ट्रेलर में नंदिनी बनकर जीता दिल, फैन्स बोले- 48 की उम्र में 500 करोड़ की फिल्म

Aishwarya Rai: ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ से ऐश्वर्या राय बच्चन के शानदार लुक

खास बातें

  • ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में हैं ऐश्वर्या राय
  • दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
  • नंदिनी के रोल में हैं ऐश्वर्या राय

नई दिल्ली :

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को उनके नंदिनी (Nandini) के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाता रहा है. यह नंदिनी का किरदार उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म में निभाया था. सलमान खान और अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया था. अब ऐश्वर्या राय एक बार फिर नंदिनी के अवतार में नजर आने वाली हैं. लेकिन इस बार यह कहानी कुछ हटकर है. मणिरत्न की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ऐश्वर्या राय बच्चन इस ट्रेलर में दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. वह फिल्म में नंदिनी के रोल में हैं और उनके इस किरदार को जमकर पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब (YouTube) पर उनके इस ट्रेलर पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. (ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें)

0ucgtklo

यह भी पढ़ें

‘पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan)’ मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के अलावा विक्रम, कार्ती, जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर सरतकुमार, विक्रम प्रभु, प्रकाश राज, रहमान और आर पार्थिबन जैसे कलाकार हैं. मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.

p5mtjiv

‘पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan)’ दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

1d8qv75

वहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के फैन उनके नंदिनी के किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने यूट्यूब (YouTube) पर लिखा है, ‘ऐश्वर्या राय बच्चन 48 की उम्र में 500 करोड़ रुपये की एपिक फिल्म कर रही हैं…क्वीन हैं.’

g9ug1d3

वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की आवाज का उतार-चढ़ाव, उनकी आभा और तेजस्वी सुंदरता नंदिनी के अंधेरे और शातिर चरित्र के लिए बिल्कुल सही है. उनसे अच्छा इसे परदे पर कोई और नहीं उतार सकता था. शानदार.’

cafbtj8o

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ट्रेलर ने मुझे और अधिक उत्साहित कर दिया है. विशेष रूप से सभी कलाकारों ने अपने पात्रों का अच्छी तरह प्रतिनिधित्व किया है…विक्रम और ऐश्वर्या राय, आप दोनों जबरदस्त हैं और आप दोनों ने मुझे और अधिक उत्साहित कर दिया है. ऐश्वर्या के अभिनय, आंखों और सुंदरता को फिर से देखने के लिए खुशी हुई.’

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *