[ad_1]

समर सिंह, आकांक्षा दुबे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र में पाया गया। 25 साल की आकांक्षा दुबे यूपी के भदोही की रहने वाली थीं। उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है। आकांक्षा शूटिंग के लिए बनारस आई थीं। आज नाटी इमली में शूटिंग थी। डायरेक्टर विकास ने मेकअप मैन राहुल को फ़ोन करके शूटिंग के लिए तैयार करने के लिए कहा। दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला। फोन भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर होटल वालों ने मास्टर की से दरवाजा खोला तो देखा की शव दुपट्टे के सहरे पंखे से लटका था।
ये भी पढ़ें- Akanksha Dubey Death: वाराणसी आने से लेकर शव मिलने तक की एक-एक बात सामने आई, डायरेक्टर ने शूटिंग के लिए कहा..
[ad_2]
Source link