Akanksha Dubey: रात करीब दो बजे आकांक्षा को होटल छोड़ने आया युवक कौन था? 17 मिनट तक कमरे में रुका था

[ad_1]

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे (25) रविवार को सारनाथ क्षेत्र के बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक होटल के कमरा नंबर 105 में मृत मिलीं।  शनिवार की रात आकांक्षा बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर कैब से होटल से निकली थीं। रात 1:55 बजे के लगभग एक युवक आकांक्षा को उनके कमरे में छोड़ने गया था। युवक लगभग 17 मिनट बाद आकांक्षा के कमरे से बाहर निकला और फिर दरवाजा नहीं खुला। रविवार की सुबह नाटीइमली क्षेत्र में शूटिंग के लिए फिल्म के निर्देशक विकास श्रीवास्तव ने आकांक्षा के मेकअप मैन राहुल को कॉल कर उन्हें तैयार करने के लिए कहा। राहुल ने आकांक्षा को कॉल किया तो फोन नहीं रिसीव हुआ। इस पर उसने होटल स्टाफ को कॉल की। होटल स्टाफ ने आकांक्षा के कमरे के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर राहुल और होटल स्टॉफ ने मास्टर-की के सहारे आकांक्षा के कमरे का दरवाजा खोला तो आकांक्षा बेड पर बैठी हुई थीं और उनके गले में दुपट्टे का फंदा था।



आननफानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आई थी। प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हुआ है कि आकांक्षा ने फांसी लगाकर जान दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


कमरे से बरामद शराब की खुली बोतल, सिगरेट के पैकेट, ग्लास और मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। आशंका जताई गई है कि अवसादग्रस्त होकर आकांक्षा ने आत्महत्या की है। 


वहीं, आकांक्षा की असामयिक मौत से भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। भहोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां गांव के निवासी छोटेलाल दुबे परिवार के साथ एक अरसे से मुंबई में रह कर व्यवसाय करते हैं। 


छोटेलाल दुबे के तीन बच्चों में दूसरे नंबर की आकांक्षा ने मॉडलिंग से भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश की थी। भोजपुरी फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए वह बीते 23 मार्च को वाराणसी आई थीं। फिल्म के हीरो, निर्देशक सहित 16 लोगों की टीम के साथ वह सारनाथ क्षेत्र के बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *