Akanksha Dubey: समर सिंह की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी, सुनवाई पूरी, कोर्ट ने लिया ये फैसला

[ad_1]

Akanksha Dubey: Samar Singh's appearance through video conferencing, hearing completed, court took this decisi

समर सिंह की अदालत में पेशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गायक समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। इस संबंध ने पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई हुई। अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। 

बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गायक समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह डरा हुआ था। इस संबंध में पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई से पहले समर सिंह ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव के जरिये अदालत में अर्जी दी थी। 

समर सिंह ने अपनी अर्जी में कहा है कि वह बीते आठ अप्रैल से जिला जेल में बंद है। उससे पहले वह पहली पेशी पर अदालत आया था तो कचहरी परिसर में लोगों ने खूब हंगामा किया था। हंगामे के कारण वह मानसिक रूप से डरा हुआ है। इसलिए वह व्यक्तिगत पेश होने की बजाय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश होने की अनुमति चाहता है। अदालत ने समर सिंह के अनुरोध पर उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *