Akhilesh Yadav: नेहा सिंह राठौर को नोटिस दिए जाने पर अखिलेश यादव का तंज, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा…

[ad_1]

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। ट्वीट की लाइनें प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत यूपी में का बा … से मिलती जुलती रखी गई हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि

यूपी में का बा

यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा

यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा

यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा

यूपी में कारोबार का बंटाधार बा

यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा

यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा

यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा

यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा

 

पुलिस ने दी कार्रवाई की चेतावनी

नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने यूपी में का बा सीजन दो को लेकर नोटिस जारी किया है। यहां अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत शहजादपुर के इंद्रलोक कालोनी निवासी ससुराल के पते पर  नेहा को 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस दी गई है। कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल की तरफ से भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि इस गीत से समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। पूछा गया है कि यह गीत स्वयं लिखा है या किसी अन्य ने। पूछा गया है कि क्या यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर खुद यह गीत अपलोड किया है।  नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब न देने पर आईपीसी की धाराओं में कार्यवाई की चेतावनी दी गई है।

नेहा को मिला कुमार विश्वास का साथ 

यूपी में का बा सीजन टू को लेकर पुलिस की नोटिस का सामना कर रहीं जिले की बहू लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास का साथ मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर नेहा का समर्थन करते हुए पुलिस और सरकार पर तंज कसा है। कानपुर पुलिस द्वारा नोटिस मिलने के बाद से लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के समर्थन में लोग आगे आ रहे हैं। इसमें बुधवार को तब एक बड़ी कड़ी जुड़ गई जब प्रसिद्ध कवि डा. कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऽउत्सव मना लड़की। जब किसी जनकवि के गीत गाने भर से पुलिस प्रशासन सरकार विचलित होने लगे तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं। आजम साहब की भैंस ढूंढने में जुटती रही महान पुलिस आज तुझ तक पहुंची है  आरती उतारो दरोगा जी की। हमने भी पंजाब वालों को लस्सी पिलाई थी। कुमार विश्वास के समर्थन में उतरने के बाद नेहा के पति हिमांशु ने कहा कि हम सबकी नीयत साफ है। जनभावना ही प्राथमिकता में है। इसलिए ऐसे समर्थन मिल रहे हैं।

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *