[ad_1]

बांके बिहारी मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अक्षय तृतीया पर्व को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 23 अप्रैल को अक्षय तृतीय पर वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को तीन जोन और 10 सेक्टर में बांटा है। हर जोन की जिम्मेदारी एएसपी और सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ को सौंपी गई है। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। अक्षय तृतीया को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है।
शुक्रवार शाम वृंदावन शोध संस्थान में पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग करते हुए डीएम पुलकित खरे ने कहा कि वृंदावन और बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के जो इंतजाम किए गए हैं, उनका पालन करवाना पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है। भीड़ का दबाव एक जगह पर न हो, इसका ख्याल रखा जाए। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध मंदिर की ओर भेजा जाए। एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की दृष्टि से शहर को 3 जोन और 10 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर पर पुलिस फोर्स, पीएसी और सिविल डिफेंस के सदस्य मौजूद रहेंगे। जरूरत पड़ने पर एनसीसी कैडेट की मदद ली जाएगी। शहर में किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। आपातकालीन वाहनों की व्यवस्था प्रवेश के लिए रखी गई है।
उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालक निर्धारित रेट वसूल करें। शादी समारोह में आने वालों की सुविधा पर एसएसपी ने कहा कि वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे, यहां से लोग ई-रिक्शा के माध्यम से ही जा सकेंगे। बैठक में एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार, अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर मौजूद रहे।
चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा
अक्षय तृतीया पर शहर में जगह-जगह पुलिस का पहरा होगा। सुरक्षा की जिम्मेदारी 3 एएसपी को दी गई है। वहीं 10 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 150 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के अलावा दो कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। वहीं, बांकेबिहारी मंदिर में सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। विद्यापीठ बांकेबिहारी पुलिस चौकी की ओर से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि परिक्रमा मार्ग जुगलघाट से आने वाले श्रद्धालु गेट 2 से अंदर जाएंगे। सभी श्रद्धालु दर्शन कर गेट 1 और 4 से निकाले जाएंगे। गेट नंबर 5 को इमरजेंसी और सेवायत गोस्वामियों के लिए ही खोला जाएगा।
एसएसपी ने की अपील, जूते-चप्पल पहनकर न आएं
एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह जूते-चप्पल पहनकर न आएं। मंदिर में प्रवेश और निकास अलग-अलग द्वार से है। इसके अलावा वाहन निर्धारित बनाई गई पार्किंग में ही पार्क करें। इधर, गर्मी में भक्तों के पैरों को आराम देने के लिए प्रशासन ने उनकी राह में ग्रीन कारपेट बिछवाया है। विद्यापीठ चौराहे और जुगल घाट से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की ओर आने वाले मार्ग पर ग्रीन कारपेट बिछाया जाएगा।
गली-गली में बैरिकेडिंग
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए गली-गली में बैरिकेडिंग की जा रही है। मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग गौतम पाड़ा, सेवाकुंज गली, पुरोहित पाड़ा, सनेह बिहारी मंदिर और दुसायत के पास बैरिकेडिंग के साथ पुलिस तैनात की गई है। इधर, वृंदावन के अधिकांश होटल, गेस्टहाउस और धर्मशालाएं फुल हैं।
[ad_2]
Source link