ALERT: आपके फोन से निजी जानकारी चुरा रहा यह वायरस, बच कर रहें

[ad_1]

beware of malware

Android Alert : स्मार्टफोन यूजर्स को इन दिनों एक नया खतरा डरा रहा है. नाम है – दाम एंड्रॉयड वायरस (DAAM Android Virus). नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

android virus alert

दाम एंड्रॉयड वायरस डिवाइस की परफॉर्मेंस को प्रभावित करने के साथ ही साथ यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स, कॉल रिकॉर्ड्स, कैमरा और हिस्ट्री पर भी सेंध लगा रहा है.

smartphone virus alert news

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) के अनुसार, यह वायरस इतना ज्यादा खतरनाक है कि यह फोन में एंटी वायरस प्रोग्राम को भी बायपास कर जाता है.

mobile phone virus

CERT-In ने बताया है कि यह एंड्रॉयड वायरस थर्ड पार्टी साइट और अननोन सोर्स के जरिये डाउनलोड किये जानेवाले ऐप्लिकेशन के जरिये फैल रहा है.

smartphone hacked

सरकारी एजेंसी की ओर से जारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि DAAM वायरस आपके कॉन्टैक्ट, कैमरा, कॉल रिकॉर्डिंग, डिवाइस पासवर्ड को मोडिफाई, स्क्रीनशॉट कैप्चर, एसएमएस की जासूसी, फाइल्स डाउनलोड-अपलोड करने और डेटा को कमांड एंड कंट्रोल सर्वर को सेंड करता है.

smartphone privacy alert

अलर्ट के अनुसार, ‘बिटली’ और ‘टाइनीयूआरल’ हाइपरलिंक जैसे ‘http://bit.ly/’ और ‘tinyurl.com/’ जैसे यूआरएल से सावधान रहें. यूजर्स को सलाह है कि वे जो भी वेबसाइट विजिट करें, उसका पूरा डोमेन अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *