[ad_1]

Google Account Delete – गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद अकाउंट्स को लेकर बड़ा कदम उठाया है. टेक कंपनी बड़ी संख्या में यूजर्स के अकाउंट्स बंद करने जा रही है. खबर है कि कंपनी अपने प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद करने वाली है.

अगर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया, तो…
आपने अगर गूगल अकाउंट का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है, तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर देगी. ऐसे में आप जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, फोटोज, मीट और कैलेंडर जैसी गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

जिन अकाउंट्स का इस्तेमाल नहीं…
गूगल की तरफ से गैरजरूरी अकाउंट को बंद किया जाएगा. कहने का मतलब है कि अगर आप गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो गूगल ऐसे अकाउंट को बंद करने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 1 दिसंबर 2023 से गूगल की तरफ से इनएक्टिव अकाउंट को बंद किया जाएगा.

इनएक्टिव अकाउंट क्या हैं ?
गूगल की तरफ से बीते शनिवार को एक मेल भेजकर अपने यूजर्स को बताया है कि उनकी तरफ से इनएक्टिव अकाउंट को बंद किया जा रहा है. आगे बढ़ने से पहले बता दें कि जिन अकाउंट को लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें इनएक्टिव अकाउंट कहा जाता है.

अकाउंट बंद किये जाने की वजह
गूगल इनएक्टिव अकाउंट के खिलाफ सख्ती के मूड में है. पिछले कुछ सालों में इनकी संख्या बढ़ गई है. ऐसे में गूगल उन अकाउंट को बंद कर देगा, यूजर्स जिन्हें बनाकर भूल जाते हैं. बता दें कि किसी भी अकाउंट को मैनेज करने से लेकर उसके डेटा के स्टोरेज के लिए काफी इंजीनियरिंग वर्क और खर्च लगता है. इसलिए गूगल इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद कर रहा है.

गूगल के कौन से अकाउंट होंगे बंद
गूगल उन अकाउंट्स को बंद नहीं करेगा, जो किसी गूगल सर्विस के लिए इस्तेमाल किये जा रहे हों. अगर किसी का गूगल अकाउंट 2 साल से ज्यादा इनएक्टिव है और उस अकाउंट का इस्तेमाल गूगल सर्विस के लिए नहीं किया जाता हो, तो ऐसे अकाउंट को 1 दिसंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा.

गूगल करेगा इनएक्टिव यूजर्स को अलर्ट
गूगल अपने प्लैटफॉर्म्स पर इनएक्टिव अकाउंट वाले यूजर्स को उनके ईमेल पर मैसेज भेजकर अकाउंट बंद करने की जानकारी देगा. इससे यूजर्स को इस बात की सहूलियत होगी कि उन्हें अपने अकाउंट पर मौजूद डेटा को स्टोर करने का समय मिल जाएगा.
[ad_2]
Source link