[ad_1]
Do Not Share Kids Pics On Social Media – लोगों के सिर पर सोशल मीडिया का नशा इस कदर हावी हो गया है कि लोग अपनी हर एक एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. यहां तक कि लोग अपने बच्चों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बेफिक्र होकर शेयर करते हैं. कहीं घूमने – फिरने गये, बच्चे का बर्थ डे हो या बच्चे ने क्लास में टॉप किया हो, लोग बात – बात पर बच्चे की तस्वीर शेयर कर देते हैं. यही नहीं, कई लोग तो बच्चों के जन्म लेते ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट बना देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ऐसा करने से बचें.
पुलिस ने किया सावधान
आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स वाली मेटा कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी अपने बच्चों की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, तो चेहरा ब्लर यानी धुंधला कर देते हैं. ऐसा कई बड़े सेलेब्रिटीज भी करते हैं, लेकिन हमारे और आपके जैसे आम लोग ऐसा नहीं करते हैं. अापकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर चेतावनी दी है.
सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें पोस्ट खतरनाक
असम पुलिस ने एक ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि माता-पिता अपने बच्चे को ‘शेयरेंटिंग’ के खतरों से बचाएं. पोस्ट में बच्चों की चार अलग-अलग तस्वीरें हैं. इनमें से सभी पर एक मैसेज था, जो बच्चों की ओर से दिया गया है. इसे शेयरेंटिंग (Sharenting) नाम दिया गया है. शेयरेंटिंग का मतलब है- जब माता-पिता अपने बच्चों के बारे में सेंसिटिव कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं या उनकी तस्वीरें सार्वजनिक तौर पर सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर करते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें ताे इससे माता-पिता-बच्चे के रिश्ते को नुकसान पहुंच सकता है. इस ट्वीट के साथ #DontBeASharent का इस्तेमाल किया गया है.
Likes fade, but the digital scars remain.
Shield your child from the perils of Sharenting.
Be mindful of what you share about your child on Social Media. #DontBeASharent pic.twitter.com/Z8oilz8PFR
— Assam Police (@assampolice) July 15, 2023
साइबर बुलिंग का शिकार हो सकते हैं बच्चे
सबसे पहले तो छोटे बच्चों को पता नहीं होता है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों का पूरा एल्बम बनकर तैयार रखा हुआ है. जब बच्चे बड़े होते हैं तो इन्हीं तस्वीरों की वजह से उन्हें साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ता है. साइबर बुलिंग में सोशल मीडिया यूजर बच्चे की तस्वीरों का मजाक उड़ाते हैं और यहां तक कि धमकाते भी हैं. इसका बुरा असर बच्चों पर पड़ता है. इसके अलावा, यह भी संभव है कि बच्चे बड़े होने के बाद मां-बाप से सवाल करें कि बिना उनकी मर्जी के, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्यों शेयर की गईं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स भी अपने बच्चों या परिवार की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करने से बचते हैं.
[ad_2]
Source link