[ad_1]

खेरेश्वर धाम चौराहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में गांधीपार्क बस स्टैंड के बाहर लगने वाले जाम से निजात के लिए प्रशासन ने एक उपाय खोज लिया है। अब दिल्ली, बुलंदशहर, पलवल, नोएडा की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसें सारसौल सेटेलाइट, मसूदाबाद बस स्टैंड तक ही आ सकेंगी। निर्णय 10 जनवरी को मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। एनएचएआई अफसरों के अनुसार खेरेश्वर चौराहे पर 300 करोड़ रुपये से पुल की स्वीकृति हो गई है, टेंडर होना बाकी है।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि महानगर ई-बस सेवा के लिए शहर में बस स्टाप निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं। रामघाट रोड पर सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए हॉस्पिटल, स्कूल-कॉलेज, होटल, मैरिज होम एवं शॉपिंग कॉम्लेक्स संचालकों के साथ एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स को पृथक से बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर स्थापित विद्युत ट्रासफॉर्मर, खंभों को ऊपर शिफ्ट करने, रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा के स्थान चिन्हित करते हुए स्टैंड बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने रामघाट रोड पर क्वार्सी थाने के निकट बनी पुलिस चौकी को निष्प्रयोज्य बताते हुए उसे हटाने के निर्देश दिए। मंडल में 27 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से अलीगढ़ में 11, एटा में 07, हाथरस में 08 एवं कासगंज में 01 स्थान शामिल है। ब्लैक स्पॉट पर हुई मृत्यु के कारण पर सवाल किया तो संतोषजनक उत्तर न मिलने पर मंडलायुक्त ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
खेरेश्वर चौराहे पर सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में एनएचएआई अफसरों के अनुसार 300 करोड़ रुपये से पुल की स्वीकृति हो गई है, टेंडर होना बाकी है। आरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह ने बताया कि मंडल में कुल 1784 स्कूली वाहन हैं जिनमें से 545 वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है, उनको नोटिस जारी किया गया है। बैठक में आईजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, नगर आयुक्त अमित आसेरी, एसएसपी संजीव सुमन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link