Aligarh: नौकरी कर घर लौट रहे बाइक सवार सुरक्षा गार्ड में मैक्स ने मारी टक्कर, मौत, परिवार में छाया मातम

[ad_1]

Security guard youth dies due to collision with Max and bike

मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक
– फोटो : संवाद

विस्तार


लोधा क्षेत्र के अलीगढ-पलवल-खैर हाईवे पर 20 जनवरी की सुबह सात बजे थाने के सामने मुर्गा लेकर जा रही मैक्स ने बाइ सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मैक्स

थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव जिरौली हीरासिंह निवासी 50 वर्षीय नरेन्द्र पाल सिंह पुत्र महावीर सिंह अलीगढ-पलवल-खैर हाईवे स्थित करसुआ पर नेक्सा कम्पनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। 20 जनवरी की सुबह सात बजे नौकरी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लोधा थाने के सामने पहुंचे, खैर की तरफ से मुर्गा लेकर मंडी जा रही मैक्स ने पीछे से कुचल दिया। 

टक्कर से बाइक सवार सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी। स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरक्षा गार्ड के मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया। मृतक युवक ने अपने पीछे पत्नी व पांच बेटियां और परिवार के लोगों को रोते-बिलखते छोड़ा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ लोधा प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार यादव ने बताया कि मैक्स गाड़ी को थाने में खड़ा करा दिया है। चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की तरफ से थाने में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *