Aligarh: रामलीला के दौरान लघुशंका को लेकर भिड़े दो समुदाय के लोग, पांच लोगों पर कार्रवाई

[ad_1]

People of two communities clashed over minor suspicion during Ramlila

विजयगढ़ रामलीला स्थल
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के विजयगढ़ कस्बा में रामलीला मंचन के दौरान लघुशंका का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों समुदायों के कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने दोनों समुदायों पांच लोगों पर कार्रवाई करते हुए 151 में चालान किया है।

18 अक्तूबर की रात ये विवाद शुरू हुआ था। हुआ यूं कि रामलीला मैदान के पास ही सब्जी मंडी में भूरा खां की दुकान है, जिसके पास ही परवेन्द्र लघुशंका करने आया तो भूरे खां ने उसे मना किया। भूर ने कहा कि यहां सब्जी आदि रखी है इसलिए लघुशंका नहीं करें। परवेंन्द्र नहीं माना और लघुशंका कर दी। उस समय दोनों में विवाद हुआ तो आसपास के लोगों ने शांत करा दिया। ममला रफादफा हो गया। 

19 अक्तूबर की रात दोनों पक्ष रामलीला के दौरान आपस में दोबारा झगड़ने लगे। एक समुदाय से आशू, शोभित, परवेन्द्र तो दूसरे समुदाय से असलम, भूरा खां आपस में भिड़ गए। जब रामलीला के आयोजकों और पुलिस को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। दो समुदायों में झगड़े की बात सुन कर रामलीला देख रहे लोग जाने लगे। इससे रामलीला में कुछ समय के लिए अड़चन आ गई। 

पुलिस ने आनन-फानन मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। आयोजकों ने भीड़ को रामलीला देखने के लिए बुलाया। तब तक कुछ महिलाएं रामलीला बीच में ही छोड़कर घर चलीं गईं। पुलिस ने मामले पांच लोगों को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस ने पांच लोगों को 151 में कार्रवाई की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *