[ad_1]

                        आठ पुलिसकर्मी निलंबित
                                    – फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर 
                    
विस्तार
                                
अलीगढ़ में पुलिस महकमे से बिना किसी पूर्व सूचना या अवकाश के लगातार गैरहाजिर या अनाधिकृत अवकाश पर चल रहे पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने कार्रवाई की है। महिला इंस्पेक्टर व दरोगा सहित ऐसे आठ कर्मचारियों को निलंबित किया है। ये कार्रवाई विभागीय जांच व सभी को नोटिस भेजे जाने के बाद की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला निरीक्षक रजिया सुल्ताना को पुलिस लाइन से एक जून को बन्नादेवी थाने में तैनाती देते हुए रवाना किया। मगर वे बिना बन्नादेवी में आमद कराए गायब हैं। न किसी तरह की अनुमति या अवकाश लिया गया है। इसी तरह रोरावर पर तैनात एसआई हरेंद्र सिंह दो सितंबर से गैरहाजिर हैं। पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी धनेंद्र सिंह पांच सितंबर से दीवानी हवालात ड्यूटी से बिना किसी अनुमति या अवकाश के गैरहाजिर हैं।
कोतवाली के मुख्य आरक्षी रामकृष्ण 29 जुलाई और बन्नादेवी के मुख्य आरक्षी विनीत कुमार छह जुलाई से गैरहाजिर हैं। पुलिस लाइन के आरक्षी रामप्रवेश की 12 सितंबर को तैनानी थाना दादों की गई। मगर, वह वहां आमद कराए बिना गैरहाजिर हैं। इसी तरह पुलिस लाइन से आरक्षी सचिन कुमार 18 मई को तीन दिवस आकस्मिक अवकाश पर रवाना हुआ, तभी से गायब हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन का ही आरक्षी घुड़सवार अमित कुमार कानपुर नगर प्रशिक्षण से छह जून से तीन दिवस आकस्मिक अवकाश पर रवाना हुआ, मगर तभी से गायब हैं।
लगातार गैरहाजिर रहने पर विभागीय जांच शुरू कराते हुए इन्हें नोटिस भेजे गए। इनकी ओर से कोई जवाब न मिलने पर इन्हें निलंबित किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए विभागीय जांच आगे प्रचलित है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाते हैं। वहीं इस तरह बिना सूचना के गायब रहने वालों पर कार्रवाई होती है।
[ad_2]
Source link