[ad_1]

मेडिकल स्टोरे जहां चलता था क्लीनिक
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ के गोरई में इगलास एसडीएम महिमा राजपूत ने 11 दिसंबर को प्रशांत मेडिकल स्टोर एण्ड क्लीनिक पर छापा मार कर उसको सील कर दिया। यहां अप्रशिक्षित डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे थे। उनके पास केवल मेडिकल स्टोर के संचालन का लाइसेंस था, जिस पर वह मरीजों की जांच कर परामर्श और दवाएं दे रहे थे।
कस्बा के गांव पचहरा निवासी अमित शर्मा ने अपने छोटे भाई की डेंगू से हुई मौत पर प्रशांत क्लीनिक के अप्रशिक्षित डॉक्टर ललित कुमार पर लापरवाही का आरोप लगा कर एसडीएम से शिकायत की थी। अप्रशिक्षित डॉक्टर फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रहा था। एसडीएम महिमा राजपूत ने छापे के दौरान बताया कि पचहरा निवासी अमित शर्मा ने जनता दर्शन के दौरान दी शिकायत में बताया था कि गोरई स्थित प्रशांत क्लीनिक में उसने अपने छोटे भाई सुमित शर्मा का डेंगू का इलाज कराया था।
इलाज में लापरवाही बरतने के चलते युवक की मौत हो गयी थी। जांच में पता चला कि डॉक्टर अप्रशिक्षित है, इनके पास कोई लाइसेंस नही है। न कोई डिग्री है। जांच में वहां पर कई एलोपैथिक दवाएं, नेबोलाइजर मशीन व अन्य सामान मिले हैं। जिन्हें सील कर जांच के लिए भेज दिया गया है। कस्बे में बिना लाइसेंस के पैथ लैब संचालकों का भी पता लगाया जा रहा है। छापे की भनक लगते ही अप्रशिक्षित डाक्टर अपने क्लीनिक बंद कर भाग गए। दो दिन पहले भी कस्बे में गोंडा सीएचसी प्रभारी ने शिकायत के बाद एक अप्रशिक्षित डॉक्टर के क्लीनिक को सील किया था।
शिकायत मिलने पर क्लीनिक की जांच की गई। जिसमें मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मिला है। इलाज करने का लाइसेंस नहीं मिला है। कुछ दवाएं और अन्य कागजात मिले हैं। इन सभी को सील किया गया है। -महिमा राजपूत एसडीएम इगलास।
[ad_2]
Source link