[ad_1]

मृतका वंदना देवी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
थाना गंगीरी के गांव तेहरा निवासी 24 वर्षीय वंदना देवी पत्नी प्रशांत कुमार ने 25 फरवरी की दोपहर को ग्रहक्लेश के चलते घर के कमरे में फांसी लगा कर आत्म हत्या करने की कोशिश की। परिवार वाले वंदना देवी को फंदे से उतार कर जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान शाम को वंदना की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर थाने में दी है।
जानकारी के अनुसार जिला हाथरस के थाना सादाबाद के गांव बढार निवासी रमेशचंद्र ने बताया कि में दो साल पहले वंदना की शादी थाना गंगीरी के गांव तेहरा निवासी प्रशांत कुमार के साथ हुई थी। वंदना पर एक साल का बेटा भी है। वंदना को दो लाख रूपये दहेज में लाने की मांग को लेकर आए दिन पति व सास-ससुर मारपीट कर परेशान करते थे।
ससुरालियों पर आरोप है कि दहेज के दो लाख रूपये की मांग पूरी नहीं हुई, तो वंदना की 24 फरवरी में ससुरालियों ने फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। मृतक वंदना के पिता रमेशचंद्र ने तेहरा निवासी पति, सास-ससुर, तैइया ससुर, ननद-नंदोई सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है।
[ad_2]
Source link