[ad_1]

अलीगढ़ नुमाइश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ की नुमाइश में सोमवार शाम को टॉय गन बारूद बुलेट में ब्लास्ट होने से दो युवक झुलस गए थे। घटना के बाद नुमाइश प्रशासन प्रदर्शनी में गंधक व पोटाश युक्त सामग्री ले जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही घटना के दृष्टिगत निगरानी टीम भी बनाई गई है।
गंधक व पोटाश से बने प्लास्टिक के कार्टेज के कारण नुमाइश में हुई घटना को देखते हुए एडीएम सिटी व प्रभारी अधिकारी मीनू राणा ने एसीएम प्रथम, सीओ द्वितीय व अग्निशमन अधिकारी की एक टीम गठित की है। यह टीम गंधक व पोटाश से बने इस प्रकार के किसी भी कार्टेज की निगरानी करेगी। साथ ही नुमाइश में गंधक व पोटाश से बने किसी भी प्रकार के कार्टेज के आवागमन पर यह टीम प्रभावी कार्यवाही करते हुए रोक लगाएगी।
जनपद मुजफ्फरनगर की कोतवाली क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी रहीस नुमाइश, मेला एवं हाट पैंठ में दुकान लगाकार खिलौने वाली बंदूक (टॉय गन) एवं कारतूस बेचते हैं। इस बार भी उन्होंने नुमाइश में दुकान सजा रखी है। सोमवार को रहीस का बेटा अनस और भतीजा नुमान पुत्र सलीम दूसरी जगह दुकान लगाने को बोरे में खिलौना बंदूक एवं कारतूस एक बोरे में भरकर ले जा रहे थे।
आरोप है कि रास्ते में उन्हें एक भीख मांगने वाले व्यक्ति ने रोक लिया। उन्होंने भीख में पैसे देने से मना किया तो भिखारी ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी। इससे अनस और नुमान के हाथ में लगी बोरी गिर पड़ी। तभी कारतूस बारूद में जोरदार धमाका हुआ। उठी चिंगारी की चपेट में आकर अनस और नुमान बुरी तरह से हाथ एवं पैरों में झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर आस- पास के लोगों में खलबली मच गई।
[ad_2]
Source link