[ad_1]
अलीगढ़ का अतिसंवेदनशील क्षेत्र सराय सुल्तानी में सोमवार रात हुए पथराव के बाद अगले दिन तनावपूर्ण शांति रही। समूचा इलाका पुलिस के पहरे में रहा।
पथराव के अगले दिन को सामान्य दिनों की तरह इलाके की दोनों पक्षों की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे और बेवजह आवाजाही या कहीं एकत्रित होने पर भी पुलिस की रोका टोकी रही।
जनता पथराव को लेकर अपील करती है कि वह आपसी भाईचारा बनाए रखें। जैसे अमन-चैन, शांति केसाथ रह रहे हैं और आगे भी रहते रहेंगे। वह आपस में भाई-भाई बनकर रहें। किसी भी मसले को बातचीत करके हल करें। लड़ाई और झगड़ा किसी मामले का समाधान नहीं हो सकता है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैगमार्च किया। एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित आला पुलिस अधिकारी इलाके में जायजा लेते रहे।
पुलिस ने ड्रोन के द्वारा छतों पर पत्थर के टुकड़े पड़ देखे। कई घरों की छत पर ऐसा नजारा देखने को मिला।
[ad_2]
Source link