Aligarh News: आरएमपीयू की वॉलीबाल टीम ने जीते शुरुआती दो मैच, ज्योति ने हैमर थ्रो में दिखाया दम

[ad_1]

आरएमपीयू के वॉलीबॉल टीम

आरएमपीयू के वॉलीबॉल टीम
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) अलीगढ़ की वॉलीबाल की पुरुष टीम ने महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली में चल रही नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

पहले मैच में आरएमपीयू टीम ने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार को 3-1 सेट से शिकस्त दी। दूसरे मैच आरएमपीयू टीम ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ को 3-0 सेट से हराया। भुवनेश्वर ओडिशा में ईस्ट जोन प्रतियोगिता में आरएमपीयू टीम की ज्योति यादव ने हैमर थ्रो में चौथा स्थान हासिल करके अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। 

विवि तीरंदाजी टीम पंजाब रवाना 
आरएमपीयू की महिला व पुरुष तीरंदाजी की टीम गुरु काशी विश्वविद्यालय बठिंडा पंजाब के लिए रवाना हो गई। यहां नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता 23 से 28 दिसंबर तक होगी। महिला वर्ग टीम में सलोनी सिंह पुंढीर, नेहा, सोना राजपूत, लकी, ममता कुमारी, चंदन शर्मा हैं, जबकि पुरुष वर्ग टीम में श्रीकृष्ण, मनीष बोरा, विनीत कुमार, विकास सिकरवार, गौरव सैनी, लोकेश कुमार, मुनव्वर अली, हरिओम चौधरी, मोनू, कोमल सिंह हैं। टीम मैनेजर डॉ. सत्यदेव पचौरी, कोच राहुल कुमार पाठक होंगे।

विस्तार

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) अलीगढ़ की वॉलीबाल की पुरुष टीम ने महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली में चल रही नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

पहले मैच में आरएमपीयू टीम ने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार को 3-1 सेट से शिकस्त दी। दूसरे मैच आरएमपीयू टीम ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ को 3-0 सेट से हराया। भुवनेश्वर ओडिशा में ईस्ट जोन प्रतियोगिता में आरएमपीयू टीम की ज्योति यादव ने हैमर थ्रो में चौथा स्थान हासिल करके अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। 

विवि तीरंदाजी टीम पंजाब रवाना 

आरएमपीयू की महिला व पुरुष तीरंदाजी की टीम गुरु काशी विश्वविद्यालय बठिंडा पंजाब के लिए रवाना हो गई। यहां नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता 23 से 28 दिसंबर तक होगी। महिला वर्ग टीम में सलोनी सिंह पुंढीर, नेहा, सोना राजपूत, लकी, ममता कुमारी, चंदन शर्मा हैं, जबकि पुरुष वर्ग टीम में श्रीकृष्ण, मनीष बोरा, विनीत कुमार, विकास सिकरवार, गौरव सैनी, लोकेश कुमार, मुनव्वर अली, हरिओम चौधरी, मोनू, कोमल सिंह हैं। टीम मैनेजर डॉ. सत्यदेव पचौरी, कोच राहुल कुमार पाठक होंगे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *