Aligarh News: एएमयू में कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में 88 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल, अच्छे परिणाम की उम्मीद

[ad_1]

एएमयू

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल में कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में 88.62 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के 37 परीक्षा केंद्रों पर हुई। 17,700 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था।

रविवार को 37 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई। 15686 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सबसे ज्यादा वुमेंस कॉलेज में 988 और सबसे कम फिजिकल हेल्थ एजूकेशन विभाग में 118 परीक्षार्थी शामिल हुए। 11.38 फीसदी परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। बालिका अभ्यर्थियों के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

परीक्षा संपन्न होने के बाद मैरिस रोड, दोदपुर, आमिर निशा मार्ग पर जाम लग गया। कुछ देर के बाद जाम खुल सका। विवि परिसर में हेल्प डेस्क बनाए गए थे। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ने मिंटो सर्किल, सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में स्टॉल लगाए। 

परीक्षार्थियों के बोल

मेरी परीक्षा अच्छी हुई है। परिणाम भी उसी के अनुरूप आएंगे। ऐसी मुझे आशा है। -शगुन यादव, तालानगरी आवास कॉलोनी 

मेरे हिसाब से परीक्षा में शत-प्रतिशत देने का प्रयास किया है। परिणाम भी अच्छा आएगा। –रोशनी, प्रतिभा कॉलोनी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *