Aligarh News: एएमयू हॉस्टल में युवक को बेल्ट से पीटा, विवि प्रशासन ने घटना अपने यहां की होने से किया मना

[ad_1]

Video of beating a young man with a belt went viral

पीटता हुआ युवक वायरल वीडियो में
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सोशल मीडिया पर 2 मिनट 07 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में एक युवक केवल अंडरवियर पहने हुए है। वह होटल और वहां पर बेइज्जती होने की बात को लेकर दूसरे युवक को बेल्ट से पीट रहा है। वहां पर अन्य लोग इस नजारे को देखते हुए और वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं। 

यह वीडियो एएमयू के सुलेमान हॉल का बताया जा रहा है, जबकि एएमयू के प्रॉक्टर प्रो वसीम अली ने बताया कि जो वीडियो संज्ञान में आया है, वह पुराना लगता है। इस जगह को सुलेमान हॉल बताया जा रहा है, पर यह सुलेमान हॉल नहीं है, न ही दिख रहे विवि के छात्र हैं, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है, जो अब वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक ने अन्य युवक को जमकर बेल्ट से पीटा। पीडि़त युवक का कहना है कि आरोपी युवक का पिता पुलिस में है। उसके चलते समझौता करा दिया गया। शांति भंग में दोनों का चालान कर दिया गया था। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *