Aligarh News: एक छत के नीचे सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी, शुरू हुई चित्र प्रर्दशनी, चलेगी तीन दिन

[ad_1]

चित्र प्रदर्शनी देखते सांसद सतीश गौतम

चित्र प्रदर्शनी देखते सांसद सतीश गौतम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्र और प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। अगर आपको उन योजनाओं की जानकारी करनी हे, तो उसके लिए अलग-अलग कार्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा। अलीगढ़ के जमालपुर रोड, एएमयू चुंगी गेट स्थित  के के के के देवी ट्रस्ट परिसर में एक चित्र प्रदर्शनी लगी है, जिसमें  एक छत के नीचे सभी योजनाओं की जानकारियां मुहैया कराई गईं हैं।

फीता काटकर उद्घाटन करते अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित की गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद सतीश कुमार गौतम ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया। यह प्रदर्शनी 12 मार्च तक लगेगी।

प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी में औद्योगिक नीतियों, किसान हित में लिए गए निर्णय, स्वरोजगार स्थापना के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियों व नियमों को विस्तार से समझाया गया है। एडीएम सिटी मीनू राणा ने कहा कि जनता जनार्दन को प्रदर्शनी के माध्यम से एक छत के नीचे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी। इससे पात्र व्यक्ति योजनाओं का आसानी से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार, सीडीपीओ शहर आशीष कुमार, मुख्य सेविका श्वेता शम्मी, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *