Aligarh News: ऐसी लड़की से कोई शादी मत करना, यही उसकी सजा होगी… वीडियो में बोलकर युवक ने दी जान

[ad_1]

मृतक खवेश कुमार शर्मा

मृतक खवेश कुमार शर्मा
– फोटो : वीडियो ग्रेब

विस्तार

आर्य समाज मंदिर में लिए गए फेरों के वचन कुछ ही दिनों में फीके पड़ गए, युवती परिवार के दबाब में साथ रहने से मुकर गई। युवक ने रविवार देर रात्रि मथुरा में दोस्त के फ्लैट में पंखे से लटक आत्महत्या कर ली। मृतक युवक ने मौत से पहले अपना वीडियो बनाकर, उसमें अपनी पीड़ा जाहिर की, जिसे मौत से ऐन पहले अपने दोस्त के पास भेज दिया।

अलीगढ़ में गोंडा कस्बा के मढ़ी दरबर निवासी 29 वर्षीय खवेश कुमार शर्मा पुत्र सत्यपाल शर्मा तीन भाईयों में सबसे छोटा था। जानकारी के अनुसार थाना के एक गांव निवासी युवती से खवेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्यार परवान चढ़ा, तो दोनों ने सहमति से गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में गत 23 फरवरी को शादी कर ली। परिवार को भनक लगी, तो युवती को परिवार ने गांव बुला लिया। 

वहां से युवक मथुरा में अपने दोस्त के पास पहुंच गया। युवक ने युवती से साथ रहने को कहा, तो युवती ने परिवार के दबाब में साथ रहने से मना कर दिया। वायरल वीडियो में खवेश कह रहा है कि वह टीजीटी की तैयारी कर रहा था, उसका बीएड का आखिरी सेमेस्टर था। उसने बहुत सारे सपने देखे थे, युवती के मुकरने से सारे सपने धूमिल हो गए। उसने वकील से बात की तो वकील ने कहा कि अगर युवती बयान से मुकरेगी, तो कानून अनुसार वह आरोपी सिद्ध होगा। 

खवेश कह रहा है कि इतनी पढाई की , भविष्य संवारना चाहा। युवती ने धोखा दिया। अब जीने का कोई फायदा नहीं है। अगर युवती मान जाती है और उसके पक्ष में बयान देती है, तो वह इस वीडियो को डिलीट कर देगा और अगर नहीं मानी, तो यह उसकी आखिरी वीडियो है, जो उसकी मौत के बाद ही दिखेगी। 

खवेश कह रहा है कि ऐसी लड़की से कोई शादी मत करना, इसने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया। उसकी यही सजा होगी। रात्रि को बनाई यह वीडियो जब वायरल होकर उसके दोस्त तक पहुंची, तो वह दौड़ कर फ्लैट पर पहुंचा । फ्लैट का दरवाजा ना खुलने पर, उसने पुलिस बुला ली। दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर पहुंची, तो खवेश का शव चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ था। घटना की सूचना पर खवेश के परिवार के लोग मथुरा पहुंच गए। सोमवार देर सांय तक परिवार के अन्य लोग खवेश के शव का इंतजार कर रहे थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *