Aligarh News: करंट लगने से संविदा विद्युत कर्मी की मौत, मुकदमा दर्ज

[ad_1]

मृतक संजीव कुमार

मृतक संजीव कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर में शनिवार की शाम को विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। वह खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना विजयगढ़ के गांव भिनौली निवासी संजीव कुमार पुत्र त्रिवेदी प्रसाद दुभिया विद्युत फीडर पर संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत था। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शनिवार की शाम संजीव कुमार गांव कनकपुर निवासी एक व्यक्ति अपने घर पर विद्युत संबंधी कार्य कराने के लिए बुलाकर ले गया था। वहां कार्य करते समय शाम करीब 5:30 बजे वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे संजीव मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया। 

जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने 26 वर्षीय संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुभिया फीडर के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि जो व्यक्ति संजीव को अपने घर काम कराने के लिए बुलाकर ले गया था।

उसने झूठ बोलकर कर्मी को बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया। यहां करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत हो गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी प्रीति व दो बच्चे अंश व रेहन को बिलखते हुए छोड़ा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *