Aligarh News: कार खड़े कैंटर में जा घुसी, जीजा-साले की मौत, चालक समेत तीन घायल

[ad_1]

car rammed into a standing canter, killing jija sala

सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र में जीटी हाईवे स्थित गांव भीकमपुर के पास शनिवार तड़के कार खड़े कैंटर में घुसने पर कार सवार जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। कार सवार लोग शादी समारोह में शामिल होकर एटा-जलेसर से बुलंदशहर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

बुलंदशहर में जंहागीराबाद के गांव औरंगाबाद चांदौक का 28 वर्षीय रोहित निजी कंपनी में नौकरी करता था। दो भाइयों में सबसे छोटा रोहित शुक्रवार को फराना खुर्जा देहात निवासी अपने 20 वर्षीय साले पिंटू व परिवार के कृष्णा, बॉबी के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी में जलेसर, एटा गया था। ये लोग रात में ही कार से वापस बुलंदशहर के लिए लौट रहे थे। 

तड़के हाईवे के पास से गुजरते समय कार अचानक सड़क सहारे खड़े कैंटर में जा घुसी। जबरदस्त टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार को चालक बृजनिधि चला रहा था। दुर्घटना की खबर पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। वहां से सभी मेडिकल कॉलेज पहुंचाए गए। 

जहां रोहित व पिंटू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बॉबी, कृष्णा और चालक बृजनिधि का अभी उपचार चल रहा है। बाद में पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया और पहचान होने पर परिवार को खबर दे दी। इस सूचना पर परिजन भी आ गए और पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को साथ ले गए। बन्नादेवी पुलिस ने बताया कि कार चालक को नींद आ गई थी। इसी के चलते झपकी लगने पर कार अनियंत्रित होकर कैंटर में जा घुसी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *