Aligarh News: कार ने मोपेड को मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटा, दो गंभीर घायल

[ad_1]

car hit the moped dragged for 500 meters

सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF

विस्तार

अलीगढ़ में छर्रा कस्बा के अतरौली रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक कार ने शुक्रवार की शाम को मोपेड सवार दो व्यक्तियों को सामने से टक्कर मारकर घायल कर दिया। चालक ने कार को रोकने की बजाय मोपेड को करीब 500 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने कार और मोपेड को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

बुलंदशहर जिले के बेलौन निवासी 40 वर्षीय रामभरोसे पुत्र कन्छी अपने चचेरे भाई 50 वर्षीय नत्थू सिंह पुत्र मदनलाल के साथ गांव नगला बादशाह स्थित अपनी रिश्तेदारी में आए थे। शाम को करीब पांच बजे वह मोपेड से अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी अतरौली की तरफ से आ रही एक कार ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आसपास के लोगों ने बताया कि चालक ने करीब 500 मीटर आगे जाकर कार रोक दी और उसमें सवार लोग दूसरे वाहन में बैठकर भाग गए। कोतवाली निरीक्षक केपी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने कार व मोपेड को कब्जे में ले लिया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *