Aligarh News: किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, ओले और बारिश से बिछी गेहूं की फसल

[ad_1]

छत पर बिखरे हुए ओले

छत पर बिखरे हुए ओले
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में पिछले कई दिनों से आ रहे बदलाव के चलते शुक्रवार को तहसील गभाना क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से गेहूं एवं सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। तहसील प्रशासन ने हुए नुकसान का शनिवार को सर्वे कराने का निर्णय लिया है। 

जिले मे बृहस्पतिवार को हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इससे जहां लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली थी। आसमान में बादलों के छाए रहने से सूरज का प्रकोप कम हो गया, लेकिन शुक्रवार सुबह फिर से सूरज की तपन में तेजी दिखाई पड़ी। इस बीच दोपहर बाद मौसम ने फिर से करवट बदली। पहले बादलों ने आसमान को पूरी तरह से घेर लिया, जिसके कारण दिन में ही रात सा नजारा दिखा। दोपहर तीन बजे तक मौसम बिल्कुल साफ था। अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी होने लगी।

बिछी फसल

आसमान से ओले गिरने से किसानों के चेहरे पीले पड़ गए। तहसील गभाना क्षेत्र के पहावटी, दौरऊ, नूरल्लापुर, भगवानपुर, अमृतपुर, भूपाल नगलिया आदि समेत कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूं के साथ चली तेज हवाओं से खड़ी सरसों की फसल गिर पड़ी। बारिश के साथ-साथ जीटी रोड के इलाके में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे फसलों पर विपरीत असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। बारिश और तेज हवा के कारण सैकड़ों एकड़ गेहूं फसल गिर गई है। ओले गिरने से गेहूं के अलावा सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल अब पकने के कगार पर पहुंच रही थी। इस समय जो बारिश हुई है उससे गेहूं के अलावा टमाटर, पालक, धनियां की फसल को ज्यादा नुकसान होगा जिससे उत्पादन पर असर पड़ेगा। 

चिंतित किसान

बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बरौली के पूर्व विधायक ठा.दलवीर सिंह के नाती एवं युवा भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह पप्पू ने प्रभावित गांवों में जाकर किसानों को ढ़ाढंस बंधाया। उन्होंने एसडीएम गभाना केबी सिंह से फोन पर बातचीत कर फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने की मांग की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ठ ने बताया कि बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का शनिवार को सर्वे कराया जाएगा। 

उधर, मौसम विज्ञानी डॉ. रामपलट सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से -2.3 कम रहा। न्यूनतम तापमान 15.6 रहा जो सामान्य से -0.2 कम रहा। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे और ओलावृष्टी के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *