[ad_1]

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
विस्तार
अलीगढ़ के हैबिटेट सेंटर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूजी कल्याण सिंह की जयंती कार्यक्रम में शनिवार को शामिल होने आ रहे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को एएमयू छात्र काले झंडे दिखाएंगे। सोशल मीडिया पर कुछ छात्रों द्वारा इस तरह के बयान सामने आने पर पुलिस- प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एहतियातन एएमयू सर्किल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।
एएमयू के छात्र नेता विकास यादव ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान के अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। छात्र नेताओं के एलान के बाद पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी सक्त्रिस्य हो गए हैं।
खुफिया तंत्र को भी सतर्क कर दिया गया है। एडीएम सिटी मीनू राणा एवं एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि एएमयू छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एएमयू सर्किल पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा। इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। एएमयू इंतजामियां से भी इसको लेकर संपर्क स्थापित किया गया है।
[ad_2]
Source link