[ad_1]

देर रात थाने पर हंगामा करते आप कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी होली चौक में गैस चूल्हा कारीगर से अवैध वसूली प्रकरण में शुक्रवार रात को फिर मारपीट हो गई। इस दौरान पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। इस दौरान चूल्हा कारीगर के पक्ष में आप कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। जमकर नारेबाजी के बाद किसी तरह मामला शांत किया गया।
होली चौक निवासी यशपाल सिंह गैस चूल्हा की मरम्मत करते हैं। मोहल्ले के कुछ युवकों द्वारा पिछले कई दिन से उन्हें वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है और गैस रिफिलिंग का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले में दो दिन पहले यशपाल ने दीपक आदि के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। इसी मुकदमे के विवाद में बृहस्पतिवार रात यशपाल व दीपक पक्ष में फिर मारपीट हो गई ।
आरोप है कि दीपक पक्ष ने यशपाल पक्ष के साथ मारपीट की और महिलाओं से अभद्रता तक कर दी। सूचना पर इलाका पुलिस पहुंची तो इलाका पुलिस से भी अभद्रता कर दी। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। इसी बीच खबर पाकर आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इमरान राजा आदि यशपाल के समर्थन में थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान इमरान राजा को भी पुलिस ने बैठा लिया।
इस बात पर आप कार्यकर्ता और ज्यादा भड़क गए और जमकर नारेबाजी हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो इंस्पेक्टर उन्हें काफी देर तक समझाते रहे। बाद में सूचना पर सीओ भी पहुंच गए और जैसे तैसे आप कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत किया। इस मामले में घनश्याम की ओर से एक और तहरीर दीपक पक्ष के खिलाफ गई है, जिसमें मारपीट के अलावा परिवार की महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप है।
सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल सभी को समझा कर भेज दिया है ,बाकी जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर महासचिव मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष तरुण आर्य विनोद पांडेय, अवधेश यादव, मोनिका थापर, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link