Aligarh News: घर में थी गोद भराई, सिलिंडर लीक होने से लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक

[ad_1]

baby shower in house fire broke out due to leaking cylinder goods burnt to ashes

जले हुूए कपड़ों को दिखाती महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रसलगंज स्थित मछली वाली गली में बृहस्पतिवार को एक घर में खाना बनाते समय आग लग गई। जिस घर में आग लगी, वहां एक युवती की गोद भराई का कार्यक्रम था। आग को देख स्थानीय लोगों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। 

राख हुआ सामान

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया। घटना में एक पड़ोस की महिला भी झुलस गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फैजान पुत्र सिराज मछली वाली गली मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन करता है। 

बृहस्पतिवार को घर पर बहन फराना की गोद भराई का कार्यक्रम था। कार्यक्रम की तैयारी करने के लिए महिलाएं घर में दूसरी मंजिल पर खाना बना रही थीं। अचानक गैस सिलिंडर लीक होने से कमरे में आग लग गई। आग को देख घर में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने गैस सिलिंडर को कमरे से निकाल कर खुली जगह में फेंक दिया। 

जला हुआ पक्षियों का पिंजड़ा

दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान पड़ोस की महिला साइना भी गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक जले हुए सामान की कीमत एक लाख रुपए थी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर लीक होने पर घर में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *