Aligarh News: चारा लाते समय बुग्गी पलटी, वृद्ध की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

[ad_1]

Old man dies after buggy overturns

मृतक बसंत लाल
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ में थाना कोतवाली छर्रा के गांव सिरौली निवासी एक वृद्ध की बुग्गी से चारा लाते समय बुग्गी पलट जाने से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजन वृद्ध को उपचार हेतु निजी चिकित्सालय ले गये। जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।                       

गांव सिरौली निवासी 65 वर्षीय बसंत लाल पुत्र जल सिंह 15 मार्च की प्रात: खेत से पशुओं को चारा लेकर बुग्गी से घर आ रहे थे। रास्ते में अचानक बुग्गी पलट गई। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन वृद्ध का लेकर कस्बा छर्रा स्थित निजी चिकित्सालय ले गये, जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने वृद्ध का गांव स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *