Aligarh News: जमीन के विवाद में हुआ पथराव और फायरिंग, कई जख्मी, एक पक्ष पर घर में घुसकर हमले का आरोप

[ad_1]

Stone pelting and firing over land dispute in Aligarh Nagla Tikona

पथराव फायरिंग के बाद घटना स्थल पर पड़ी ईटें
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के नगला तिकोना में 9 दिसंबर को जमीनी विवाद में एक परिवार पर हमला कर जमकर पीटा गया। इस दौरान पथराव व हवाई फायरिंग तक की गई। घटना में घायल हुए लोगों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से दो लोगों को एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इस घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए नगला तिकौना निवासी भाई सतीश व बंटी सैनी ने बताया कि उनका घर के सामने पुश्तैनी जमीन पर गेस्ट हाउस बना हुआ है। साथ में एक 400 गज का प्लॉट खाली है। इसी प्लाट पर दूसरा पक्ष अपना हक जताने लगा है, जिसे लेकर विवाद है। कई बार चहारदिवारी भी तोड़ी गई है। इसी क्रम में शाम काफी संख्या में एकत्रित होकर आए दूसरे पक्ष के लोग चहारदिवारी तोडऩे लगे। जब सतीश व बंटी पक्ष ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच महिलाएं आईं तो उन्हें भी पीटा गया। 

आरोप है कि महिलाएं खुद को बचाने के लिए बिलखती रहीं, मगर आरोपी आक्रामक रुख में थे। एक महिला को तो ईंटों के ढेर पर पीटा गया। फायरिंग करते हुए पथराव किया गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को एकत्रित होते देख आरोपी पक्ष के लोग भाग गए। खबर पर इलाका पुलिस पहुंच गई। इसके बाद सतीश, बंटी, देशराज सहित कुछ महिलाओं को उपचार के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जेएन मेडिकल कालेज भेजा गया है। प्रभारी सीओ तृतीय सुमन कनौजिया के अनुसार जमीनी विवाद में झगड़ा हुआ है। सभी का उपचार कराया जा रहा है। बाकी तथ्यों व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

मारपीट-फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के साथ मारपीट और फायरिंग करते देखे जा सकते हैं। आरोप है कि इस घटना का जब एक बच्ची वीडियो बना रही थी तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मगर तब तक वीडियो वायरल हो चुका था। पुलिस ने भी इस वीडियो का संज्ञान लिया है और उससे आरोपियों की पहचान की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *