[ad_1]

स्वतंत्रता सैनानी आफताब अहमद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलीगढ के महान स्वतंत्रता सैनानी आफताब अहमद के जन्म दिवस पर 10 जनवरी को अतरौली के राजकीय कन्या इंटर कालेज में खण्ड विकास अधिकारी राहुल वर्मा के संयोजन में जरा याद करो कुर्बानी चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आजादी की लडाई की शुरूआत 1804 में अलीगढ़ से हुई थी। असहयोग आन्दोलन में सर्वाधिक गिरफ्तारियां भी यहीं से हुईं। अतरौली तहसील में 400 से अधिक स्वतंत्रता सैनानी रहे हैं। लेकिन जागरूकता के अभाव में इनके नाम प्रकाश में नहीं आ रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा होंगे। कार्यक्रम संयोजक बीडीओ राहुल वर्मा ने जरा याद करो कुर्बानी चित्र प्रदर्शनी में पहुंचने की अपील की।
[ad_2]
Source link