[ad_1]

मरीज महेश गुप्ता और उनकी मां निर्मला गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मरीज ने अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि ऑपरेशन थियेटर में मरीज को ले जाकर डॉक्टर ने धमकाया। धमकाते हुए मरीज का वीडियो बना लिया। उसके बाद मरीज के तीमारदार मां को भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाने की कोशिश की। डॉक्टर पर ऑपरेशन के एबज में 10 हजार रूपए मांगने और गरीब मरीज द्वारा रूपए न देने पर परेशान करने और तीन बार ओटी में बुलाकर भी ऑपरेशन न करने का आरोप लगा है। सीएमएस ने शिकायत के आधार पर कमेटी गठित कर जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही।
अलीगढ़ के महेंद्र नगर निवासी महेश गुप्ता पुत्र गोपाल बाबू गुप्ता के पैर में घुटने के नीचे इंफेक्शन से मवाद आ रहा है। मरीज महेश गुप्ता को मलखान सिंह जिला अस्पताल में 17 जून को वार्ड 4 के बेड 16 पर भरती किया गया। पैर के आपरेशन को लेकर मरीज महेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर एस के वार्ष्णेय ने ऑपरेशन के एबज में 10 हजार रूपए मांगे, पैसे न होने की कहने पर मरीज को तीन बार ऑपरेशन के लिए थियेटर में बुलाने के बाद भी ऑपरेशन नहीं किया। जब इस मामले को जिला अस्पताल की सीएमएस के संज्ञान में लाया गया, तो उससे क्रोधित होकर 28 जून को फिर ऑपरेशन करने के लिए मरीज को ओटी ले गया।
ओटी में मरीज को धमकाया, बनाया वीडियो
मरीज के अनुसार डॉक्टर उसे ऑपरेशन के लिए ओटी में कपड़े पहनाकर ले गया। ओटी में जाकर डॉक्टर ने मोबाइल का वीडियो शुरू कर मरीज को धमकाया और वीडियो पर 10 हजार वाली बात न मांगने का बयान देने का दबाव बनाया। डॉक्टर ने मरीज से धमकाते हुए कहा कि तुम बहुत नीच लोग हो। मैं तुम्हारा केस बिगाड़ दूंगा, तुम्हारा ऑपरेशन कहीं नहीं होगा। तुम्हारी टांग काटनी पड़ेगी।
नहीं हुआ ऑपरेशन, घर ले आए मरीज को
मरीज महेश गुप्ता की मां निर्मला गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर तीन बार बेटे को ऑपरेशन करने की कही, वह कई घंटे तक भूखा रहा। फिर भी ऑपरेशन नहीं हुआ। कल बेटे को डॉक्टर ओटी में अंदर ले गया और वीडियो बनाकर धमकाने लगा। उसके बाद मुझसे भी बुहत बुरा बर्ताव किया और वीडियो बनाने की कोशिश की। डॉक्टर ने धमकाया कि उस बड़े अधिकारी को भी देख लूंगा, जिस पर मेरी शिकायत की गई।
मामले में जांच कमेटी होगी गठित
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मरीज को हड्डी सबंधी परेशानी है। वहा ऑपरेशन के लिए आया था। प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले में जांच कमेटी गठित की जाएगी, जो अपनी जांच रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link