Aligarh News: ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत, छह घायल

[ad_1]

सड़क दुर्घटना

सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF

विस्तार

अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के अलीगढ़-गोंडा रोड पर बृहस्पतिवार की रात करीब 10 बजे बड़ागांव-अकबरपुर के पास आलू की बोरियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर आलू की बोरियों को कोल्ड स्टोर में लेकर जा रहा था। टक्कर लगने के बाद आलू की बोरियों के ऊपर बैठे लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

लोधा थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर नहरा निवासी 21 वर्षीय लवकुश पुत्र भवानी शंकर बृहस्पतिवार की रात को अपने साथी यशपाल पुत्र हरिओम, पुष्पेंद्र पुत्र बांकेलाल, अंजा, नाजू व गोलू के साथ गांव अमरपुर नहरा से आलू के खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में आलू भरकर खैर रोड स्थित कोल्ड स्टोर में जमा करने जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर बड़ागांव-अकबरपुर से आगे पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर का चालक भाग निकला। 

हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे यशपाल, पुष्पेंद्र और लवकुश सड़क किनारे खाई में जा गिरे। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर लवकुश की मौके पर मौत हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। लोधा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

चिकित्सकों ने यशपाल और पुष्पेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि बाकी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लवकुश के शव को कब्जे में लेकर पंचमाना भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी राखी, दो भाई-बहन और मां को बिलखते हुए छोड़ा है। कोतवाली लोधा के प्रभारी निरीक्षक ब्रहम प्रकाश ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *