[ad_1]

पलटी वन विभाग के टीम बोलेरो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
अलीगढ़ के जवां से पकड़े गए तेंदुए को उत्तराखंड के बोर्डर पर स्थित शिवालिक के जंगल में छोड़ने गई टीम दुर्घटना का शिकार हो गई। वाहन पलटने से टीम के सदस्यों को मामूली चोटें आईं हैं।
प्रभागीय वन अधिकारी दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जवां से पकड़े गए तेंदुआ को वन विभाग की टीम रविवार को उत्तराखंड के बोर्डर पर स्थित सहारनपु के शिवालिक के जंगल में छोड़ने गई। तेंदुए को छोड़ने के बाद टीम रात को वापस लौट रही थी। रात्रि 9.30 बजे के लगभग फतहपुर थाना के अंतर्गत बिहारीगढ़ के पास तालेवाला पर वोल्वो वाहन ने टीम की बोलेरो में टक्कर मार दी।
रास्ते में टीम का एक वाहन पलट गया। गाड़ी ने तीन बार पलटी। जिससे टीम के सदस्यों को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना पर एक नई टीम 2 एएस मौके पर भेजी गई। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से भी टीमें पहुंचीं हैं। आर ओ मोहन मौके पर पहुंच गए हैं। टीम के सदस्य अब्दुल शमी अंसारी रेंज अधिकारी, धर्मेंद्र सिंह वन दरोगा, दीपक यादव और हेमेंद्र सिंह वन रक्षक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सहारनपुर में शिवालिक के मोहंड रेंज में छोड़ने गई तेंदुआ को
शासन की अनुमति पर सहारनपुर के शिवालिक क्षेत्र ( उत्तराखंड राज्य के बार्डर ) में छोड़ने का निर्देश मिला था। रविवार सुबह वन विभाग की टीम उसे लेकर सहारनपुर गई। देर शाम उसे शिवालिक क्षेत्र के मोहंड रेंज में छोड़ दिया।
[ad_2]
Source link