Aligarh News: देवर के साथ थे भाभी के संबंध, शादी तय होने पर पीछा छुड़ाने लगा तो कुएं में ढकेल उतार मौत के घाट

[ad_1]

Brother-in-law started getting rid of sister-in-law after the marriage was fixed killed

पकड़े गई भाभी और उसके पिता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ में बेगमबाग निवासी 22 कन्हैया की हत्या करने वाली भाभी और उसके पिता को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी भाभी ने बताया कि उसके अपने देवर के साथ संबंध थे। शादी तय होने के बाद देवर कन्हैया उससे दूर भागने लगा था, इसीलिए अपने मायके बुलाने के बाद खेत दिखाने के बहाने जंगल में ले जाकर कुएं में धकेल दिया था।

28 मार्च की दोपहर गांव केलनपुर व दिनावली के बीच जंगल में मौजूद कुएं से कन्हैया पुत्र सूरजपाल निवासी बेगमबाग, अलीगढ़ शहर का शव बरामद हुआ था। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सूरजपाल ने अपने बड़े लड़के की पत्नी सुमन और उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पिता शिवराम पुत्र गुलाबी राम निवासी दिनावली को गिरफ्तार कर पूछताछ की। 

पकड़ी गई आरोपी सुमन ने बताया कि देवर कन्हैया के साथ उसके संबंध थे। यह बात पूरे परिवार को पता थी, इसके बावजूद ससुराल वालों ने देवर की शादी तय कर दी। एक मई को उसकी शादी होनी थी, लेकिन वह देवर के साथ अपने संबंध कायम रखना चाहती थी। ससुराल वाले इस पर विरोध कर रहे थे। शादी तय होने के बाद से देवर कन्हैया भी उससे दूर भागने लगा था। इसी से नाराज होकर वह अपने मायके दिनावली आ गई। 

27 मार्च को कन्हैया कचहरी में अपनी तारीख करने गया, तभी फोन कर उसे अपने मायके बुला लिया। इसके बाद अपने पिता के साथ मिलकर खेत दिखाने के बहाने जंगल में ले जाकर कुएं में धकेल दिया। उस समय वह शराब के नशे में था। कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने सुमन और उसके पिता शिवराम को जेल भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *