Aligarh News: दो कोरोना संक्रमित मिले, यूपी में अलीगढ़ 55वें स्थान पर

[ad_1]

Two corona infected  found Aligarh ranked 55th in UP

कोरोना
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

अलीगढ़ जिले में कोविड मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। एक सप्ताह के ब्रेक के बाद दो और मरीज कोविड संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें एक इगलास व दूसरा अचलताल इलाके से है। इस तरह प्रदेश में अपना जिला कोविड संक्रमण मामले में 55वें स्थान पर है। 

अलीगढ़ में सोमवार को जो दो मरीज पुष्ट हुए हैं, उनमें एक मरीज इगलास से है। वह नोएडा में उपचार के लिए गया था। जहां जांच के दौरान कोविड की पुष्टि हुई। इसी तरह अचल ताल का 22 वर्षीय युवक बुखार के लक्षण में जांच पर कोविड संक्रमित पाया गया। इसकी जांच निजी लैब पर हुई है। 

इधर, बता दें कि प्रदेश स्तर पर जारी सूची के अनुसार अपना जिला कोविड संक्रमित मिलने के मामले में प्रदेश में 55वें स्थान पर है। एक सप्ताह के बाद फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *