Aligarh News: दो बाइक की आमने-सामने से आपस में टक्कर, पति-पत्नी सहित तीन घायल

[ad_1]

Two bikes collide head-on

घायल पति तारा सिंह और पत्नी ज्योति देवी
– फोटो : संवाद

विस्तार


आमने-सामने से दो बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर से दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायल पति-पत्नी को छर्रा और एक अन्य घायल को इलाज के लिए कासगंज ले जाया गया।

थाना गंगीरी के गांव रतरोई निवासी तारा सिंह अपनी पत्नी ज्योति देवी को 16 अप्रैल की सुबह बाइक पर बैठा कर जिला कासगंज के कस्बा ढोलना दवा दिलवाने जा रहा था। तभी थाना गंगीरी के गांव मलसई चौराहे पर बाइक सवार भूदयाल पुत्र हरिचरनसिंह निवासी कटरा मोहला अतरौली ने सामने से तारासिंह की बाइक में टक्कर मार दी। 

दोनों बाइक की टक्कर से एक बाइक सवार पति तारा सिंह, उनकी पत्नी ज्योति देवी व दूसरी बाइक सवार भूदयाल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल बाइक सवारों को इलाज के लिये छर्रा के सरकारी अस्पताल भेजा। वहां से एक घायल को परिजन कासगंज ले गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *