[ad_1]

नकली सोने को गिरवी रखने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ की विजयगढ़ पुलिस ने नकली सोने को गिरवी रखकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें एक मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने करीब 306.93 ग्राम पीली धातु, जेवरात, एक तमंचा व एक सिल्वर कलर की अर्टिका गाड़ी बरामद की।
गुरुवार में पुलिस को सूचना मिली कि नकली सोने को गिरवी रखकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य गाड़ी में किसी का इंतजार कर रहे हैं। विजयगढ़ थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, कांस्टेबल रामनारायण, विनीत कुमार, लवी वालियान, राहुल कुमार, आशू शर्मा मय फोर्स के साथ कोठी पुल के पास ग्राम खंडवार पर पहुंचे। वहां अर्टिका गाड़ी मिली, जिसमें सुधीर कुमार उर्फ वासू पुत्र शैलेंद्र कुमार निवासी हसियागंज डिबाई, रोहितास पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी मानिकपुर, शिवकुमार पुत्र श्रीपाल निवासी चैनपुरा, पुष्पेंद्र यादव उर्फ पप्पन पुत्र रामनिवास निवासी विजयगढ़ गाड़ी में किसी का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस को देखकर यह चारों घबरा गए और दबोच लिए गए। इनके पास से करीब 306.93 ग्राम पीली धातु जेवरात व एक तमंचा एक जिंदा कारतूस 315 बोर मिला। दबोचे गए सुधीर के पास करीब 225 ग्राम पीली धातु जिसमें चैन हार, ब्रेसलेट, शिवकुमार के पास 38 ग्राम जिसमें चेन अंगूठी एक जोड़ी टॉप्स, रोहतास के पास 43 ग्राम टॉप्स अंगूठी, कान के झाले, पुष्पेंद्र उर्फ पप्पन के पास एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस को पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अलीगढ़ में रह रहे हरवंश उपाध्याय निवासी बीजलपुर से चारों आरोपी 23 हजार पर तोले मार्का का सोना लेते थे। जगह-जगह दुकानों पर सोने को गिरवी रखकर पैसे लेते थे। उन्होंने विजयगढ़, सासनी, हाथरस, एटा आदि में नकली सोना गिरवी रखा है। मुख्य आरोपी हरबंश उपाध्याय अभी फरार है, पुलिस छानबीन में लगी हुई है। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 25 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करके जेल चारों को जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link