[ad_1]

पकड़े गए शातिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को यात्रियों के साथ जहरखुरानी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से चार कीमती मोबाइल फोन, नकदी एवं नशीला पाउडर बरामद हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने अमिर एवं जावेद निवासी बरालोकपुर, थाना चोबिया जनपद इटावा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन एवं चलती ट्रेनों में यात्रियों का कीमती सामान की चोरी करते थे। यात्रियों से मेल-जोल कर विश्वास में लेने के बाद नाखूनों में छिपाकर नशीला पाउडर खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलाकर उन्हें दे देते थे। यात्री के बेहोश होने के बाद सामान लेकर भाग जाते थे।
आरोपियों ने बताया कि पिछले दिनों गोमती एक्सप्रेस एवं बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 15 मार्च को जनरल कोच में ऊपर की सीट पर बैठे दो यात्रियों को विश्वास में लेकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पाउडर मिलाकर पिला दिया था। बेहोश होने पर उनके सामान मोबाइल, बैग आदि की चोरी कर ले गए थे।
आरोपियों के पास से चोरी के चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 8200 रुपये नकद, 200 ग्राम नशीला पाउडर एवं जरूरी कागजात (अनुमानित कीमत एक लाख रुपये) बरामद हुए हैं। आरोपियों पर करीब छह मुकदमे दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link