[ad_1]

पत्रकार वार्ता में संजय माहेश्वरी, सुमित सराफ, अतुल सीए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शेखर सराफ ग्रुप ने योगी सरकार से हुए करार के तहत शेखर सराफ इंडस्ट्रियल टाउन एरिया (सीटा) का उद्घाटन शनिवार को दोपहर 12:30 बजे प्रदेश के मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात-निवेश प्रोत्साहन नंदगोपाल नंदी करेंगे।
बृहस्पतिवार को सीटा के एमडी सुमित सराफ ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आगरा-मथुरा बाईपास स्थित इस औद्योगिक पार्क को विकसित करने पर 50 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। करीब 200 बीघा जमीन पर तैयार इस पार्क में 150 प्लॉट की व्यवस्था की गई है। ट्रक व अन्य भारी वाहनों का 24 घंटे आवागमन रहेगा। मुख्य गेट 150 फुट चौड़ा होगा।
फायर डिजास्टर सिस्टम का हर फैक्टरी के गेट पर कनेक्शन होगा। इसके अलावा दो दिवसीय उद्यमी सम्मान समारोह व रोजगार मेला का भी आयोजन होगा। इसमें 50 नेशनल, मल्टीनेशनल व स्थानीय कंपनियां युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में चयन करेंगी। पत्रकार वार्ता में अतुल गुप्ता सीए, माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब का संरक्षक संजय महेश्वरी मौजूद थे।
पर्यावरण संरक्षण के होंगे पुख्ता इंतजाम
औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक हजार पौधे रोपे जा रहे हैं। दो पार्क होंगे। 100 फुट चौड़ी सड़क पर 25 फुट के डिवाइडर पर हरियाली होगी। कामन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) लगेगा। कॉमन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की सुविधा होगी। एक फैक्टरी के सामने ग्रीन एरिया होगा।
डेडीकेटिंग साइकिलिंग ट्रैक होगा। आइकोनिक बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाएं होंगी। क्लब हाउस होगा। प्लेग्राउंड के साथ इनडोर गेम्स आडिटोरियम होगा। कांफ्रेंस हॉल, कारपोरेट ऑफिस, मंदिर, प्राथमिक उपचार के लिए क्लीनिक, एंबुलेंस सुविधा, बैंक, फूड कार्नर, एटीएम, उत्पादन डिस्प्ले के लिए म्यूजियम सहित अन्य सुविधाएं होंगी।
[ad_2]
Source link