Aligarh News: न लड़की का पता, न उसके गांव का, पीली चिट्ठी दे गए, शादी के दिन माथा पकड़ रह गए लड़के वाले

[ad_1]

fraud in the name of marriage in Aligarh

दुल्हन प्रतीकात्मक
– फोटो : amar ujala

विस्तार

लड़की के लिए लड़का देखने आए और गोद भराई की रश्म हुई। पीली चिट्ठी दे गए और शादी का दिन भी आ गया। शादी वाले दिन न लड़की का पता न उसके गांव का। लड़के वालों ने शादी कराने के नाम पर पचास हजार की ठगी करने की थाने में तहरीर दी।

यूपी के अलीगढ़ में थाना गंगीरी के गांव बढारी खुर्द निवासी सुशील कुमार ने बताया कि मेरे बेटे विश्वजीत की शादी करने के लिये जिला एटा के गांव वनगांव निवासी बनकर मेरे पास एक माह पहले आये। बेटे को देखने के बाद हम से कहा कि लडकी की गोद भराई रश्म पूरी कर लो। जब लड़की की गोद भरने गया, तो उन ठगों ने एक मंदिर में पर ले जाकर लड़की की गोद भरवा दी। उन्होंने अपना गांव नहीं दिखाया। 

उसके बाद ठगों ने हमसे बीस-बीस हजार रूपये दो बार सामान लाने के ले लिए। उसके बाद शादी 22 अप्रैल की बनवा कर पीली चिट्ठी दे गए औ दस हजार रूपये और ठग ले गये। अब बारात जाने के एक दिन पहले पता चला कि वनगांव नाम का एटा में कोई गांव ही नहीं है और न कोई उस नाम का व्यक्ति है। ठगों ने शादी कराने के नाम पर पचास हजार रूपये ठग कर चूना लगा कर गायब हो गये। सुशील कुमार ने थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *